गुमला: जिले के रायडीह थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई एक स्कूटी, दो होंडा साइन बाइक, रिम सहित दो चक्का व दो सॉकर भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में रसीद खान उर्फ मोना खान (25) पुत्र शमीम खान ग्राम लोदाम ओपी लोदाम, नौशाद खान (26) पुत्र मो. सादिक खान ग्राम साईटांगरटोली, ओपी लोदाम, इंद्रजीत राम उर्फ शिव (24) पुत्र जगमोहन राम ग्राम पुतरीचौरा तुलसीबाग ओपी लोदाम तीनो थाना वो जिला जशपुर (छतीसगढ़) व कलींद्र साव (34) पुत्र श्रीपति साव ग्राम लाटु तेतरटोली थाना रायडीह जिला गुमला है।