लोहरदगा: किसको थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. वह किसको थाना क्षेत्र के होंगदाग का रहने वाला है।
पुलिस ने उसके पास से एक बोलेरो, एक वैगनआर (मारुति सुजुकी) और एक अपाचे बाइक बरामद किया है.
पुलिस ने इस गैंग के सद्दाम हुसैन उर्फ सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।
किसको थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीना के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लोहरदगा वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
इस टीम में पुलिस निरीक्षक चंद्र मोहन हांसदा, किसको थाना प्रभारी अभिनव कुमार, सअनि अविनाश कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।