मेदिनीनगर: पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में पांच ऑटो चालकों के बीच सांकेतिक रूप से लर्निंग लाइसेंस का वितरण किया।
मौके पर इन ऑटो चालकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 200 रुपये भी दिये गये।
जिले के वैसे ऑटो चालक जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वैसे सभी चालकों को डीएल उपलब्ध करवाने के लिए जीएलए कॉलेज में 21 जनवरी को विशेष कैम्प का आयोजन होगा।
साथ ही लाइसेंस बनवाने के पश्चात सभी ऑटो चालकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी।
एसपी ने कहा कि ऑटो चालकों का अपना लाइसेंस हो जाने से कई तरह के फायदे होंगे।
लाइसेंस नहीं होने पर दुर्घटना होने की स्थिति में चालक को कानूनी रूप से कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है जो अब नहीं होगा।
साथ ही वो पुलिस के चेकिंग से बचने के लिए पुलिस से लुकाछिपी करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।
जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस के तहत फेज वार ऑटो चालकों का लाइसेंस निर्गत किया जाएगा।