नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है कि शुक्रवार से पूरी कार्रवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।
सभी जज अपने आवास में बने कार्यालय से ही सुनवाई करेंगे। ऐसे में 10 जनवरी से अगली सूचना तक सीमित मामलों को ही सुनवाई की लिस्ट में रखा जाएगा।
ज्ञातव्य है कि गुरुवार को ही चीफ जस्टिस एनवी रमना ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि ओमीक्रान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अगले चार से छह हफ्ते तक फिजिकल सुनवाई नहीं की जा सकती है।
सुनवाई के दौरान जस्टिस एल नागेश्वर राव ने कहा कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों ने चीफ जस्टिस के साथ बैठक की है।
जस्टिस राव ने कहा कि कोर्ट अगले कुछ हफ्ते केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई करेगा। इसके लिए स्टैंडर्ड आपरेशन प्रोसीजर में बदलाव किया जा रहा है।
अब मामलों की सुनवाई के लिए फरवरी की ही डेट दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट तीन जनवरी से केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रहा है।
17 दिसंबर 2021 के पहले सुप्रीम कोर्ट फिजिकल तरीके से भी सुनवाई कर रहा था।