सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामला : परिवार को मिली सहायता

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: कोलेबिरा थाना इलाके के बेस्राजारा में मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी को सरकारी सुविधा देने का काम शुरू हो गया है।

सपना देवी को हेल्थ चेकअप के लिए आज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला वार्ड में उसका हेल्थ चेकअप किया गया।

हेल्थ चेकअप के बाद सदर अस्पताल परिसर में ही उपायुक्त सुशांत गौरव के द्वारा पति का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अंबेडकर आवास योजना स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

साथ ही विधवा पेंशन देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है । उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि सपना देवी गर्भवती है। इसलिए उसके स्वास्थ्य की देखरेख के लिए एएनएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share This Article