रांची : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,
जबकि आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। यह सड़क हादसा इटकी के पास हुआ है।
बताया जा रहा है कि बालू लदा हाइवा एक टाटा सूमो कार और दो मोटरसाइकिलों से टकरा गया। इस दुर्घटना में मंगल लकड़ा नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बालू लदा हाइवा ट्रक और सूमो कार बेड़ो की तरफ से रांची की ओर जा रहे थे। वहीं इसी मार्ग पर दो मोटरसाइकिलें रांची से बेड़ो की तरफ जा रही थीं।
चूंकि इस मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, इसलिए रास्ता संकीर्ण होने से संतुलन बिगड़ने से चारों गाड़ियां आपस में टकरा गयीं।
इस सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त सभी चारों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी रजनी रंजन ने जवानों के साथ मिलकर जाम हुई सड़क को आवागमन के लिए खुलवाया।