जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पी एंड एम मॉल के पास शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।
बताया गया है कि अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक स्कूटी को अपने साथ करीब 100 मीटर तक घसीट ले गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जाता है कि स्कूटी पर पिता-पुत्र सवार थे। इसकी पहचान आदित्यपुर रोड नंबर-2 निवासी मनीष गुप्ता (26) तथा बबलू गुप्ता के रूप में की गई थी।
दुर्घटना में युवक के पिता बबलू गुप्ता बाल-बाल बच गए। घायल मनीष को पुलिस ने इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना में मनीष के पिता को खरोच भी नहीं आई है। युवक अपने पिता के साथ बिष्टुपुर से आदित्यपुर की ओर जा रहा था।
घटना की सूचना पर युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया है।