रांची : राजधानी में कोरोना संक्रमण के बीच रांची के एक लैब पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगा है।
लैब की रिपोर्ट में एक व्यक्ति को कोविड पॉजिटिव बताया गया। इस रिपोर्ट के बाद उस व्यक्ति ने रांची में ही एक दूसरी लैब और आईजीआई एयरपोर्ट (दिल्ली) पर भी टेस्ट कराया, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
इसके बाद संबंधित व्यक्ति के भाई ने लैब पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि रांची के रहनेवाले मो आफताब आलम ने पांच जनवरी को एस शरण पैथोलैब में अपना सैंपल कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच के लिए दिया।
उक्त लैब से उन्हें जो रिपोर्ट मिली, उसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया। इतना ही नहीं, उनके पुरुष होने के बावजूद उक्त रिपोर्ट में उन्हें महिला बता दिया गया है।
मो आफताब आलम को फ्लाइट में सफर करना था, इसलिए उन्होंने अपनी कोरोना जांच करायी थी।
आरोप है कि एस शरण लैब द्वारा कोरोना जांच की यह रिपोर्ट दिये जाने के बाद जब मो आफताब ने लैब से संपर्क कर पूछताछ की, तो वहां से कुछ भी ढंग से नहीं बताया गया।
उसके बाद उस मो आफताब ने अपना टेस्ट दूसरी लैब में कराया, जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी। तब वह फ्लाइट से दिल्ली गये।
दिल्ली पहुंचने पर भी एयरपोर्ट पर उनका आरटीपीसीआर कोविड-19 का टेस्ट किया गया। उसमें भी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी। अब वह मो आफताब दुबई पहुंच चुके हैं।
इस मामले में एस शरण लैब के संचालक एन शरण का कहना है कि वह मो आफताब आलम दो बार सैंपल देने आये थे।
उनकी दोनों ही रिपोर्ट पॉजिटिव थी। सैंपल की पूरी डिटेल हमारे पास है। उन्हें बाहर जाना था और निगेटिव रिपोर्ट चाहिए थी, इसलिए वह हमारी लैब पर गलत आरोप लगा रहे हैं।