भारतीय रेलवे में होगी सीधी भर्ती, इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी

News Aroma Media
2 Min Read
भारतीय रेलवे में होगी सीधी भर्ती, इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी

नई दिल्ली : सेंट्रल रेलवे ने मेडिकल प्रैक्टिशनर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है।

नये साल में सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका हो सकता है। सबसे बड़ी बात की उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए ही होगा।

जो उम्मीदवार मेडिकल क्षेत्र में करियर की संभावना तलाश रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा अवसर हो सकता है।

भारतीय रेलवे में होगी सीधी भर्ती, इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी

योग्य उम्मीदवार रेलवे में आवेदन देकर अपनी सरकारी नौकरी पाने की हसरत पूरी कर सकते हैं। इसके लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

पदों का विवरण

फिजिशियन – 04 पद
एनेस्थीसिया या इंटेनसिविस्ट – 04 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) – 10 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

रेलवे के इस विभाग में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मेडिसिन में डिग्री होना अनिवार्य है। यानी उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री जरूरी है। वहीं, जीडीएमओ के लिए तीसरी अनुसूची के भाग II में चिकित्सा में डिग्री।

भारतीय रेलवे में होगी सीधी भर्ती, इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी

आयु सीमा

वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी, 2022 को 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी

फिजिशियन – 75000 रुपये प्रतिमाह
एनेस्थीसिया या इंटेनसिविस्ट – 95000 रुपये प्रतिमाह
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) – 95000 रुपये प्रतिमाह

इंटरव्यू प्रक्रिया

उम्मीदवारों को 11 जनवरी, 2022 को सुबह 11 बजे भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल, मध्य रेलवे, भायखला, मुंबई- 400027 में वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।

इन्हें भी पढ़ें: महंगे स्मार्टफोन है आपके लिए जरूरी या सस्ते फ़ोन से चल जाएगा आपका काम? जाने यहां कितने रैम वाला फ़ोन है आपके लिए बेहतर

Share This Article