रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचसी मिश्रा ने राज भवन में मुलाकात की।
इस क्रम में उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित लोक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सरकार, सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल और एचईसी के कर्मियों सेवा सबंधी मामलों के उल्लेखनीय निष्पादन के लिए प्राप्त नेशनल रिकॉर्ड सर्टिफिकेट औऱ वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से राज्यपाल को अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित लोक अदालत में 35133 मामलों का निष्पादन किया गया और 1398 करोड़ लाभुक कर्मियों के मध्य वितरित किया गया।
राज्यपाल ने इस उपलब्धि के लिए झालसा की पूरी टीम को बधाई दी।
उक्त अवसर पर प्रधान सचिव, विधि विभाग संजय प्रसाद और सदस्य सचिव झालसा मो. शाक़िर भी उपस्थित थे।