नई दिल्लीः बीते महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का जलवा बाजार पर छाया रहा। सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते सभी ऑटोमेकर कंपनियों की बिक्री प्रभावित हुई थी।
पर फिर भी सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों में से 8 सिर्फ मारुति सुजुकी की ही रही। आइए जानते हैं कौन सी गाड़ी पिछले महीने सबसे ज्यादा खरीदी गई।
12 फीसदी की ग्रोथ
दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। इसकी कुल 19,728 यूनिट्स बिकी हैं। जबकि दिसंबर 2020 में वैगनआर की कुल 17,684 यूनिट्स बिकी थीं।
इस तरह दिसंबर 2021 में इस मॉडल ने 12 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) रही हैं। इनकी दिसंबर 2021 में क्रमश: 15,661 यूनिट्स और 14,458 यूनिट्स बिकी हैं।
Maruti WagonR की कीमत
मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये हैं जो 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह कार कुल तीन ट्रिम्स: LXi, VXi, और ZXi में आती है।
इस हैचबैक का सीधा मुकाबला Tata Tiago, Hyundai Santro, Datsun GO, और Maruti Suzuki Celerio जैसी गाड़ियों के साथ चलता रहता है। यह दो पेट्रोल इंजन 1-लीटर (68PS/90Nm) और 1.2-लीटर (83PS/113Nm) में आती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, सभी चार पावर विंडो, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल के साथ मिलते हैं।
वैगन आर में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें: कच्चे प्याज की बदबू बनता है एंबेरेसमेंट कारण तो,अपनाये ये टिप्स और खाये प्याज बेफिक्र