रामगढ़: रामगढ़ जिले में कोरोना का संक्रमण हर दिन तेजी से फैल रहा है शनिवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी थे की गई रिपोर्ट के अनुसार 387 ने संक्रमित व्यक्ति मिले हैं।
इसके साथ ही रामगढ़ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 918 हो गई है।
सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है।
उन सभी स्थानों पर बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है।
कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था भी की जा रही है।
हालांकि अभी तक अस्पताल में किसी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है। क्योंकि उनकी हालत नाजुक नहीं हुई है।
शनिवार की देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार पतरातू प्रखंड में 27, गोला प्रखंड में 13, मांडू प्रखंड में 249, चितरपुर प्रखंड में 13, दुलमी प्रखंड में 1 और रामगढ़ प्रखंड में 84 नए संक्रमित मिले हैं।