नई दिल्ली: देश में नीट पीजी काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू की जा रही है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रविवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि रेजिडेंट डॉक्टरों को मंत्रालय द्वारा दिए गए आश्वासन और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) नीट पीजी काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू करने जा रही है।
सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी(एमसीसी ) ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
एमसीसी अखिल भारतीय कोटा में नीट यूजी प्रवेश 2021 के लिए 15 प्रतिशत और नीट पीजी प्रवेश 2021 के लिए 50 प्रतिशत कोटा के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करेगा।
यूजी और पीजी दोनों स्तरों के लिए बाकी बची सीटों के लिए राज्यवार काउंसलिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।