रांची: रांची स्थित रिम्स अस्पताल में आये दिन कोविड पॉजिटिव के मरीज भर्ती हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रिम्स में फिर एक बार कोविड पॉजिटिव के मरीजों की संख्या बढ़ी है।
रविवार तक यहां कोविड पॉजिटिव के 59 मरीज थे। सोमवार को यह संख्या बढ़कर 63 हो गई है। यह जानकारी सोमवार को रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि बढ़ते मरीजों को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए न्यू ट्रामा सेंटर से लेकर अलग-लग वार्डों में बेड तैयार हैं।
इसके अलावा रिम्स में 366 बेड मरीजों के लिए तैयार है। जहां पर फिलहाल 63 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तत्काल मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
जबकि कुछ वार्डों को चिन्हित करते हुए वहां भी बेड लगाने की तैयारी है ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनका इलाज किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर होने के कारण किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम तैयार है।
हॉस्पिटल में 1038 बेड की तैयारी की जा रही है, जिसमें मल्टी लेबल पार्किंग के अलावा पेइंग वार्ड और ओंकोलॉजी विभाग के बेड को रिजर्व रखा गया है वहीं कार्डियो, मेडिसीन,सर्जरी, स्किन विभाग में भी वार्ड बनाने की तैयारी है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां ब्लैक फंगस का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है।