धनबाद: धनबाद के सिंदरी स्थित हर्ल खाद कारखाना में सोमवार सुबह बॉयलर टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट होने से दो मजदूर बुरी तरह से झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री में अफरातफरी मच गया। घायलों को आनन-फानन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि सुबह 7:30 बजे मजदूर रोज की तरह काम करने गए थे। इसी बीच फैक्ट्री में बॉयलर की टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट हो जाने से यह घटना हो गई।
घायलों के परिजन इस घटना के पीछे प्रबंधन की लापरवाही बता रहे हैं। घटना में कई अन्य मजदूरों के भी घायल होने की बात कही जा रही है।