रांची: जिले के हरमू विद्यानगर निवासी और जमीन कारोबारी अवधेश सिंह से अपराधियों ने फोन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है।
इस संबंध में अवधेश सिंह की शिकायत पर सुखदेवनगर पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है।
इस एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि उसके मोबाइल फोन पर लगातार कोई व्यक्ति फोन कर रंगदारी में 50 लाख रुपए देने और ऐसा नहीं करने पर जान मारने धमकी दे रहा था।
शुरुआती जांच में रंगदारी मांगने वाले अपराधी का संबंध नगड़ी इलाके से सामने आया है।
आशंका है कि धमकी देने वाला नगड़ी इलाके का है या फिर उसने पुलिस को भ्रमित करने के लिए उस इलाके से अवधेश को फोन किया था।
पुलिस मामले में वैज्ञानिक विधि से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।