रांची: साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी के लिए तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं। सीआईडी के साइबर थाने की टीम ने राहुल मंडल नाम के एक युवक को ऑनलाइन ठगी के मामले में देवघर के पालाजोरी से गिरफ्तार किया है।
5 लाख रुपये का अवैध हस्तांतरण
सीआईडी एसपी कार्तिक एस के मुताबिक, साइबर अपराधी ने गूगल सर्च इंजन में एसबीआई कस्टमर केयर का फर्जी नंबर डाला था।
साइबर अपराधी ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी डॉ प्रभात कुमार गुप्ता से एटीएम बंद करवाने के नाम पर स्क्रीन शेयर एप्लीकेशन एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर 5 लाख रुपये का अवैध हस्तांतरण करवाया।
जिसके बाद डॉ प्रभात ने मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। जांच के क्रम में पुलिस राहुल मंडल तक पहुंची।
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी
राहुल के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन, एक एटीएम और पांच सिमकार्ड बरामद किए हैं। राहुल के द्वारा इन सारी चीजों का इस्तेमाल ठगी के लिए किया गया था।
पूछताछ में सीआईडी को जानकारी मिली है कि फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में देवघर साइबर पुलिस ने उसे जेल भेजा था। फिलहाल जमानत पर है।