बोकारो: सिमडेगा में संजू प्रधान की हत्या की सीबीआई जांच व मुआवजा को लेकर मंगलवार को चास प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चास नगर निगम कार्यालय से प्रखंड कार्यालय तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण मौजूद रहे। राज्यपाल के नाम पर चास प्रखंड पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि संजू प्रधान की हत्या में गहरी राजनीतिक साजिश के साथ तुष्टीकरण नीति की पराकाष्ठा है।
संजू प्रधान की हत्या की सीबीआई जांच कराने, स्व प्रधान की विधवा को 10 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के साथ उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराये राज्य सरकार।
बिरंचि नारायण ने यह भी कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने मॉब लीचिंग कानून सदन में लाया गया था । उसी के तहत एफआईआर दर्ज किया जाय तथा कानून के प्रावधान के तहत मुआबजा व सरकारी नोकरी मिले।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लीला देवी,संजय त्यागी,इंद्र कुमार झा,माथुर मंडल,विनय आनंद,विश्वनाथ दत्ता,महेंद्र राय,धीरज झा,ऋतुरानी सिंह, प्रगति शंकर, अर्चना सिंह,उमेश शर्मा, सुजीत चक्रवर्ती,अनिल सिंह,सनातन सिंह, पन्नालाल कान्दू, हरीश चंद्र सिंह,मनोज सिंह, पियुष आचार्या,टिंकू टपरिया,के अलावा सैकड़ो मौजूद थे।