रांची: रांची जिला के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में बनाये गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।
उप विकास आयुक्त ने टीकाकरण केंद्र 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण और 60 प्लस कोमोरबिड, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशनरी डोज दिए जाने की कार्य का जायजा लिया।
टीकाकरण केंद्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों- कर्मियों को उप विकास आयुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र में कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए सभी गंभीरता पूर्वक कार्य करें।
उप विकास आयुक्त ने रांची वासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपना टीकाकरण अवश्य कराएं।
15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के साथ-साथ उन्होंने बूस्टर डोज लेने के योग्य लाभार्थियों से भी टीका लेने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देशों के पालन के साथ-साथ टीकाकरण आवश्यक है। इस दौरान डीआरसीएचओ शशि भूषण खलखो भी उपस्थित थे।