गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के पोचरी निवासी उतिमचंद महतो के (40) पुत्र कोलेश्वर महतो की साउथ अफ्रीका के स्थोपिया में मौत हो गई। बुधवार को मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों का कहना कि कोलेश्वर महतो पिछले वर्ष नवम्बर 2020 को साउथ के अफ्रीका के स्थोपिया में टाटा पावर ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यरत था।
बीते सोमवार को काम के दौरान केबल पुलिंग मशीन से तार खींचने के दौरान रस्सी टूटने से घायल होगया था, जिसकी दूसरे दिन मौत हो गयी।
कोलेश्वर महतो के परिवार में पत्नी टेकनी देवी, बेटी सरस्वती कुमारी (21), पुत्र कामेश्वर महतो (19) व कृष्णा कुमार (18) हैं।
सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने मृतक के घर पहुँचकर संवेदना प्रकट करते हुए कंपनी से उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि सरकार से शव लाने के लिए जल्द पहल की अपील करता हूं, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।