रांची: स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) ग्रामीण अनुबंध कर्मचारी महासंघ के बैनर तले चल रहा पिछले 44 दिनों से धरना प्रदर्शन बुधवार को समाप्त हो गया।
मांडर विधायक बंधु तिर्की धरना स्थल पर पहुंचे और उपस्थित कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार युवाओं के हित में कार्य करने के लिए वचनबद्ध है।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ-साथ तमाम आला अधिकारियों के साथ वार्ता किया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण आप सभी कर्मियों की मुलाकात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल संभव नहीं है।
उन्होंने ठोस आश्वासन देते हुए धरना स्थल से ही पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मोबाइल से वार्ता किया।
वार्ता के क्रम में ठाकुर ने सभी कर्मियों को आश्वस्त किया कि आप लोग धरना स्थल से धरना को समाप्त करें। कोई भी एसबीएम कर्मी नौकरी से हटाए नहीं जाएंगे। सभी कर्मियों का समायोजन होगा।
साथ ही साथ इनके अन्य मांगों जैसे वेतन वृद्धि के विषय में भी सरकार विचार करेगी। बंधु तिर्की ने सभी कर्मियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार आप के हित में निर्णय ले रही है एवं कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आप लोग अपने अपने घर जाइए तथा अपने काम में लग जाइए।
एक महीने के अंदर आपके सभी मांगों पर सरकार निर्णय ले लेगी। एसबीएम अनुबंध कर्मी महासंघ के महासचिव कौशर आजाद ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि विधायक एवं मंत्री से मिले आश्वासन के बाद हम सभी कर्मी अपने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को समाप्त किये हैं।
उल्लेखनीय है कि नियमितीकरण की मांग को लेकर एसबीएम कर्मी पिछले 44 दिनों से राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे थे।