गाजीपुर बॉर्डर: नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान दिल्ली की सीमा से लगते सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर दो हफ्तों से डेरा डाले हुए हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार की दोपहर में उस वक्त गहमा-गहमी हो गई, जब एक व्यक्ति ने मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की।
उस व्यक्ति को किसानों ने खदेड़ दिया, बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
प्रदर्शनस्थल पर मौजूद किसानों ने मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने एक निजी चैनल के रिपोर्टर के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की और उसके चैनल के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
चैनल कर्मी ने जब आपत्ति जताई तो आसपास खड़े अन्य किसानों ने उस व्यक्ति को प्रदर्शनल स्थल से बाहर खदेड़ दिया और उसे गाजियाबाद पुलिस के हवाले कर दिया।
किसान नेता राकेश टिकैत ने इस घटना पर आईएएनएस से कहा, उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
हम अपने साथियों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वे ऐसे व्यक्तियों पर निगाह बनाए रखें।
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्ति का नाम अरुण कुमार है और वह गाजियाबाद का निवासी है।
फिलहाल उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।