शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने सोमवार को यहां अपनी बैठक में कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए चार जिलों-शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में रात के कर्फ्यू को पांच जनवरी तक जारी रखने का फैसला किया।
साथ ही जनहित में शिमला, नालागढ़, टांडा और नेरचौक में मेक शिफ्ट अस्पतालों को चालू करने के लिए पूर्व पद की अनुमति देने को भी मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल में उप महानिरीक्षक (खुफिया एवं सुरक्षा) के कार्यालय को जनहित में शिमला से धर्मशाला में स्थानांतरित करने पर भी अपनी सहमति दे दी।