रांचीः राजधानी रांची में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब हार्ट आॅफ सिटी में स्थित रांची लेक यानी बड़ा तालाब में युवती का तैरता हुआ शव लोगों ने देखा।
देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना कोतवाली थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव बाहर निकलवाया।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस युवती के शव की शिनाख्त करने में जुट गई है।
हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से तहकीकात शुरू
युवती की हत्या कर उसके शव को रांची लेक में फेंका दिया गया है या फिर युवती ने आत्महत्या कर ली है, अब तक इसके पीछे की मूल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में एक युवती का शव तैरते देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाली और मामले की जांच में जुट गई है।