रांची: झारखंड अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी प्रीएंप्टरी ऑर्डर में सुनवाई की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ायी गयी है।
इससे सभी लोगों को राहत मिली है। मामले में सुनवाई चीफ जस्टिस रवि रंजन, जस्टिस एसएन प्रसाद, जस्टिस राजेश शंकर की फुल बेंच ने की।
मामले में झारखंड हाईकोर्ट की ओर से प्रीएंप्टरी ऑर्डर की समय सीमा को बढ़ाने के लिये एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से याचिका दायर की गयी थी।
मामले में एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता धीरज कुमार ने पक्ष रखा।
उन्होंने बताया कि प्रीएंप्टरी ऑर्डर 15 फरवरी तक जारी रखने का अर्थ है पहले से कोर्ट ने जो आदेश दिये हैं, वो यथावत रहेंगे।
हालांकि, दायर याचिका में अंतरिम राहत आदेश की भी मांग की गयी थी।
इसपर कोर्ट ने कहा कि पूर्व के आदेशों को देखने के बाद मामले में आदेश दिया जायेगा। संभावना है कि शुक्रवार को मामले में फिर से सुनवाई हो सकती है।