धर्मशाला: बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा (53) ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में अपने एक किराए के मकान में आत्महत्या कर ली है, जहां वह पिछले करीब चार साल से रह रहे थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने आईएएनएस को बताया कि अभिनेता ने अपने पालतू कुत्ते के पट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी की है।।
पुलिस के मुताबिक, कथित आत्महत्या से ठीक पहले वह अपने कुत्ते को घुमाने के लिए भी निकले थे। अब तक किसी सुसाइड नोट के होने की पुष्टि नहीं हुई है।
अब तक यह पता चल पाया है कि तनाव से जूझ रहे बसरा यहां एक ब्रिटिश महिला के साथ लिव इन कर रहे थे।
ब्लैक फ्राइडे, परजानिया, जब वी मेट और काय पो छे जैसी फिल्मों में काम कर चुके बसरा आखिर बार हॉटस्टार टीवी सीरीज होस्टेजेस में नजर आए थे।