जमशेदपुर: गोलमुरी मैदान में लगने वाले तिब्बत मार्केट के 80 फीसदी दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से तिब्बत मार्केट को गुरुवार को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया है।
तिब्बत मार्केट के दुकानदारों की तीन दिनों पहले कोरोना जांच की गयी थी।
उल्लेखनीय है कि ठंड के समय में ही तिब्बत मार्केट को लगाया जाता है।
यह शहर का इकलौता मार्केट है, जहां से शहर के अलावा आस-पास के लोग भी खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।
तिब्बत मार्केट को जब सील करने के लिए जिला प्रशासन पहुंचा था, तब मार्केट करने आये लोगों को पहले बाहर निकाला गया। उसके बाद सील कर दिया गया।