रांची: तमाड़ पुलिस और 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जी कम्पनी के जवानों की संयुक्त टीम ने गुरुवार को नशा उन्मूलन अभियान चलाया।
इसमें थाना क्षेत्र के लुंगटू और पारमडीह गांव के आसपास स्थित जंगली क्षेत्र में अवैध रूप से लहलाते डेढ़ एकड़ की भूमि पर लगे गांजे की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
टीम का नेतृत्व सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेंट कमांडेंट राजन आस्था ने किया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लुंगटू और पारमडीह गांव में कई लोग अपने घर की बाउंड्री, समीपवर्ती खेतों और पहाड़ी इलाकों में गांजे के पौधे लगाए गए हैं।
जो वर्तमान में लहलहा रहा है। इसकी महक आसपास के क्षेत्रों में फैलने लगी है। इसी सूचना पर पुलिस और एसएसबी की टीम गांव पहुंची और गांजे की फसल को नष्ट किया।
इस अभियान में इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा और कई जवान शामिल थे पुलिस ने बताया कि उक्त अवैध धंधे में लिप्त लोगों की पहचान कर ली गई है। ऐसे लोगों के एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।