धनबाद जज मौत मामले में हाईकोर्ट CBI जांच से नहीं संतुष्ट, मांगी रिपोर्ट

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: धनबाद जज उत्तम आनंद की मौत मामले में शुक्रवार को हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई।

कोर्ट ने कहा कि सीबीआइ की जांच से कोर्ट संतुष्ट नहीं है। नार्को टेस्ट समेत जितनी भी जांच अभी तक मामले में हुई है, सबकी रिपोर्ट के कोर्ट के समक्ष पेश की जाये, जिससे कोर्ट अपने स्तर से जांच करेगा।

मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

उल्लेखनीय है कि धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो की टक्कर से गिरने पर जज उत्तम आनंद की मौत हो गयी थी, जिस पर हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था।

पूर्व की सुनवाई में भी कोर्ट ने सीबीआइ जांच से अंसतुष्टि व्यक्त की थी। वहीं, पिछले सप्ताह हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट को सीबीआइ पर संदेह नहीं है। लेकिन मामले में देरी हो रही है, जिससे अपराधियों को बचने का मौका मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

केस में अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है, जितना अधिक समय लगेगा उतना ही अधिक तथ्य ढूंढ़ने होंगे।

इस दौरान सीबीआइ ने कोर्ट को बताया था कि अब तक मामले में दो सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की गयी है।

साथ ही कोर्ट ने सरकार से कहा था कि आरोपियों के फिर से नार्को टेस्ट के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम हों।

Share This Article