रांची: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर नियमावली में संशोधन कर फॉरेंसिक साइंस के छात्रों को वैज्ञानिक सहायक पद पर नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने देने की अपील की है।
पत्र में उन्होंने कहा कि आज की तेजी से बदलती हुई दुनिया में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मांग काफी बढ़ गई है।
इसे देखते हुए ही हमारी सरकार ने रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना की थी, ताकि झारखंड को अच्छे तकनीकी मैनपावर मिल सके। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आए।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक सहायक पद पर नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन में फॉरेंसिक साइंस के छात्र शामिल नहीं हो सकते हैं।
नियुक्ति नियमावली में सुधार के बिना यह संभव नहीं हो सकेगा। मैं आग्रह करता हूं कि नियमावली में इसका प्रावधान कर इसमें सुधार करें ताकि फॉरेंसिक की पढ़ाई का चुके छात्र भी इसमें शामिल हो सके।
सुधार के बाद ना केवल इन छात्रों को लाभ होगा, बल्कि सरकार को ही क्वालिटी में मैनपावर मिल सकेगा।