दुमका: आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।
घटना शुक्रवार को जिले के मासलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह पंचायत अंतर्गत उगन पहाड़ी गांव की है। आगनवाड़ी केंद्र की सहायिका को अपने घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार सहायिका सुराजमुनि सोरेन बीते गुरुवार रात सोहराय पर्व मना कर अपने नवनिर्मित कलोनी में सो गई थी।
वही उसकी बेटा निरंजन टुडू अपने पत्नी और बेटी के साथ पुराना घर में सोए हुआ था। शुक्रवार सुबह जब उनके परिजन जगाने के लिए गया, तो देखा कि खून से लथपथ कंबल के साथ शिथिल अवस्था में मृत मिली।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस सूचना पर घटनास्थल में पहुंच कर डॉग सकॉड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपोर्ट को बुलाकर जांच में जुट गई है।
लेकिन किसी प्रकार जानकारी सामने नहीं आ पाया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज जांच में जुट गई है।
मामले में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं में जांच में जुटी है।