मेदिनीनगर: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने को लेकर शनिवर को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने कहा समारोह में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये सरकार के गाइड लाइन का पालन सख्ती से किया जायेगा।
पुलिस लाइन स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा। सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन होगा। कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर उपायुक्त ने बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों से समारोह में नहीं शामिल होने की अपील की।
परेड और झांकियों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने गाइडलाइन्स पालन करते हुए तैयारियां करने का निर्देश दिया। साथ ही झांकियों के आकर्षण रूप देने की बात कही।
निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह के बाद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में पूर्वाहन 10 बजे, पलामू समाहरणालय में पूर्वाहन 10:20 बजे झंडोत्तोलन होगा।
इसके बाद सभी संबंधित कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे। समारोह में मास्क पहनना और सैनेटाइजेशन का सख्ती से पालन किया जायेगा।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। गणतंत्र दिवस परेड में जिला बल,होमगार्ड आदि के प्लाटून भाग लेंगे।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह,विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता सह समान्य शाखा प्रभारी शैलेश कुमार सिंह,उप निदेशक सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद, जिला खेल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।