लोहरदगा: नेहरू युवा केंद्र ने लोहरदगा पावर गंज कोर्ट रोड में सिलाई कटाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के जिला सलाहकार समिति सदस्य बाल कृष्णा सिंह, शिक्षक शिशिर विद्यार्थी, नंदलाल महतो के द्वारा संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बाल कृष्णा सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई प्रशिक्षण अति आवश्यक है. यह प्रशिक्षण तीन माह का होगा। साथ ही पूर्ण होने के बाद टेस्ट परीक्षा लेने के उपरांत सभी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
नंदलाल महतो ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है सभी लोग नेहरू युवा केंद्र से जुड़े और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लें।
शिशिर विद्यार्थी शिक्षक ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की गुर बताए। उन्होंने कहा कि आप प्रशिक्षण पाने के बाद अपना घरेलू काम भी इससे कर सकते हैं। अपने परिवार के साथ मिलकर कार्य कर आगे बढ़ सकते हैं।
इस अवसर पर प्रीति कुमारी ,पूनम कुमारी ,सुलेखा कुमारी सहित प्रशिक्षणार्थी महिलाएं उपस्थित हुई।