कोडरमा : आरपीएफ कोडरमा ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस- 1 में दिल्ली से अगवा एक नाबालिग बच्ची को रविवार को बरामद किया गया है।
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि उक्त ट्रेन के कोडरमा पहुंचने पर स्कॉर्ट पार्टी द्वारा चेकिंग के दौरान एक अकेली, डरी सहमी बच्ची को देखा गया।
पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम लक्ष्मी शर्मा उर्फ लाली,(15), पिता लक्ष्मी नारायण शर्मा, थाना मानसरोवर पार्क जिला शाहदरा दिल्ली की रहने वाली बताई।
महिला आरक्षी प्रीति कुमारी के द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया गया था, जहां से मौका पाकर वह वहां से भाग कर पश्चिम बंगाल हावड़ा पहुंच गई थी।
अभी उसे यह नहीं पता है वह किस ट्रेन में सवार होकर कहां जा रही है। इसकी जानकारी होने पर स्कोर्ट पार्टी महिला आरक्षी प्रीति कुमारी के द्वारा उक्त बच्ची को अपने कब्जे में लिया और अपनी देखरेख में आरपीएफ पोस्ट कोडरमा लाया गया।
कोडरमा के अधिकारियों द्वारा इस बच्ची के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनके पिता के द्वारा बताया गया उक्त बच्ची मेरी है,
जिसका अपहरण 12 जनवरी को हुआ था, जिसकी अपहरण की एफआईआर मेरे द्वारा थाना मानसरोवर पार्क, जिला शाहदरा दिल्ली में दिया गया है।
एसएचओ थाना मानसरोवर, जिला शाहदरा दिल्ली से बात कर उक्त घटना का सत्यापन करने के बाद आरपीएफ द्वारा चाइल्ड केयर लाइन कोडरमा को उक्त नाबालिग बच्ची को उचित देखभाल को लेकर सौंप दिया गया।