मुंबई: मुंबई के पवई इलाके में स्थित भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई के एक छात्र ने छात्रावास की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया।
इस घटना की जांच पवई पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। छात्र इंदौर का मूल निवासी थी।
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला दर्शन रामधन मालवीया (26) सोमवार को सुबह दर्शन आईआईटी परिसर में स्थित छात्रावास की इमारत के 7वीं मंजिल से कूद गया।
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पवई पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसका शव को तत्काल राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया।
जानकारी मिली है कि दर्शन पिछले कई दिन से निराश सा रहता था। उसने इसका इलाज भी करवा रहा था।
पवई पुलिस ने उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।