रांची: प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों की ओर से सोवार को सभी जिलों में उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस ज्ञापन के माध्यम से कोविड-रोधी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने और स्कूल खोलने की मांग की गयी है।
वहीं दूसरी ओर पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव आदि के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शिक्षा विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही स्कूल खोलने की मांग की।
स्कूल सम्बद्धता के लिए जमीन की बाध्यता समाप्त करने एवं किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में पासवा द्वारा सहयोग करने की प्रतिबद्धता दुहराई है। मौके पर शिक्षा सचिव ने कहा स्कूल बन्द करना कभी भी विकल्प नहीं हो सकता है।
इस बाबत सरकार को विभाग द्वारा अपना प्रतिवेदन भेजा जा चुका है जिसका निर्णय सरकार को लेना है।
स्कूल खोलने के लिए शहरी क्षेत्रों में 75 डिसमिल जमीन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक एकड़ जमीन की बाध्यता दूर की जाएगी एवं किशोरों के टीकाकरण में निजी स्कूलों का सहयोग लिया जाएगा।