धर्मशाला: कोविड के बढ़ते मामलों के बीच तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के सभी आगामी ऑनलाइन कायर्क्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
दलाई लामा कार्यालय से जारी एक बयान में धर्मगुरु के सभी कार्यक्रम जनवरी माह के अंत तक स्थगित करने की जानकारी दी गई है।
पिछले साल नवम्बर में कोविड मामलों में आई कमी के बाद धर्मगुरु ने करीब दो साल बाद बाहरी लोगों के साथ मुलाकात शुरू की थी।
धर्मगुरु ने सबसे पहले निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग से मुलाकात की थी। उसके बाद दिसंबर में धर्मशाला प्रवास पर पहुंचे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से अपने निवास पर मुलाकात की थी।