रांची: भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह के उपायुक्त को पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में गिरिडीह अंचल अन्तर्गत मौजा-कोल्डीहा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जे की बात उठाई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन की प्रति मुझे भी दी है।
आवेदन में कहा गया है कि मौजा-कोल्डीहा, थाना नंबर-228, खाता नंबर-312 (गैरमजरूवा आम एवं खास) की जमीन को एक भू-माफिया कब्जा कर रहा है।
सरकारी जमीन पर निजी मकान के लिए ट्रेंच काटा जा रहा है एवं मदरसा निर्माण भी कराया जाने वाला है।
इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।
भू-माफियाओं ने कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी उक्त जमीन पर लगाया है एवं ये लोग वहां पर शराब पीकर हंगामा भी करते है।
इसकी वजह से मुहल्लावासियों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। यहां तक कि महिलाओं का मन्दिर जाना भी दुष्वार हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने विधि सम्मत कार्रवाई से सरकारी जमीन को कब्जा से मुक्त कराकर संरक्षित करने की उम्मीद जताई है।