दुमका: धोखाधड़ी के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस एक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी रामगढ़ थाना क्षेत्र के दामोडीह गांव निवासी धनश्याम मंडल है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छोटा आमजोला गांव निवासी सुमेता कुमारी के लिखित शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लिखित शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी उसके पति का दोस्त है।
आरोपी सुमेता के घर पहुंच तालाब निर्माण के नाम पर आधार कार्ड, पासबुक और एटीएम 29 दिसंबर को लिया।
बाद में 11 जनवरी को आरोपी धनश्याम आकर बोला कि आपका पासबुक बंद है।
बाद में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, कड़बिंधा में खाता खुलवाया और यूनियन बैंक का एटीएम का फोटो ले लिया।
कुछ दिन बाद एसबीआई बैंक, श्रीअमड़ा पासबुक अपडेट कराने गया तो बैंक मैनेजर ने खाते से गलत लेन-देन का आरोप लगाते हुए खाता जब्त कर लिया।
इसके बाद पीड़ित महिला ने मुफस्सिल थाना पुलिस को लिखित शिकायत की। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।