रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस ) ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधिक नेटवर्क के खिलाफ झारखण्ड के अलावा बंगलुरू (कर्नाटक) एवं काकीनाड़ा ( आंध्र प्रदेश) में छापेमारी की।
इस दौरान एटीएस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही 34 लाख 30 हजार की नकदी, वाहन सहित अन्य समान भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार आतंकवाद निरोधी दस्ता को अमन श्रीवास्तव गिरोह के संबंध में कई महत्वपूर्ण सूचनायें कई दिन में प्राप्त हुई थी।
इसी के आधार पर इस गिरोह के अपराधियों के खिलाफ रांची, लातेहार, चतरा जिला के अलावा कर्नाटक राज्य के बंगलुरु एवं आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
इस अभियान के दौरान अमन श्रीवास्तव के चचेरे भाई प्रिंसराज श्रीवास्तव के किलवर्न कॉलोनी स्थित आवास कौशल्या भिल्ला अपार्टमेन्ट में भी छापेमारी की गई।
जहां से प्रिंसराज के अंगरक्षक संजय कर्माकर के कमरे से एक रिवॉल्वर और छह गोली मिली हैं।
इस संबंध में डोरंडा थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले में उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
साथ ही एटीएस ने लालपुर थाना क्षेत्र के अम्बिका अपार्टमेन्ट में सिद्धार्थ साहु के आवास से उसके पास गिरोह द्वारा वसूला गया रंगदारी का 28 लाख 88 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
मामले में सिद्धार्थ को भी गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सिद्धार्थ साहू ने बताया है कि वह अमन श्रीवास्तव एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के कहने पर पूर्व में भी रंगदारी के पैसों को हवाला के माध्यम से अमन , मंजरी श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश राणू एवं अभिक श्रीवास्तव को भेजा है।
इसके अलावा एटीएस ने चतरा जिले के जोरी थाना के सिलदाहा में विनोद कुमार पाण्डेय के आवास से गिरोह द्वारा वसूल किया गया रंगदारी का पांच लाख 42 हजार रूपया बरामद हुआ है। मामले में इसे भी गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह एटीएस ने आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से अमन श्रीवास्तव गिरोह के प्रमुख सदस्य फिरोज खान उर्फ साना खान को गिरफ्तार किया है।
वह रांची के खलारी का रहने वाला है। फिरोज खान के खिलाफ लातेहार जिले के बालूमाथ थाना में मामला दर्ज है।
इसके पास से आधा दर्जन मोबाइल फोन एवं वाई-फाई डोंगल जब्त किया गया है।
दूसरी ओर, एटीएस की टीम ने छापेमारी के क्रम में बंगलुरू स्थित अमन श्रीवास्तव के ठिकाने से एक पजेरो गाड़ी, एक महिन्द्रा एक्सयूवी-500 गाड़ी और छह मोबाइल फोन जब्त किया है, जबकि अमन श्रीवास्तव के अपराधिक सहयोगी अभिक श्रीवास्तव, मंजरी श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश राणू से पूछताछ किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि डीजीपी नीरज सिन्हा और आईजी अभियान एवी होमकर के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है।
डीजीपी ने संगठित अपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने और इन गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्रोतों, हवाला चैनल एवं इनके द्वारा अपराध से अर्जित किए हुये संपत्ति का पता लगाने तथा इस प्रकार के अपराधिक कृत्यों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश आतंकवाद निरोधी दस्ता को दिया था।
इसी के साथ एटीएस ने यह कार्रवाई की है।