न्यूज़ अरोमा रांची: श्री सरस सत्संग मण्डल का कांवर यात्रा 16 दिसम्बर को पहाड़ी मन्दिर से दोपहर 11:30 बजे पूजन आरती के साथ सुल्तान गंज के लिए बस से प्रस्थान करेगा।
51 कावरियों का जत्था अगले दिन गंगाजल लेकर देवघर के लिए भजन-कीर्तन के साथ कांवर यात्रा होगी।
इसका नेतृत्व मंडल के संयोजक भगवान दास काबरा करेंगे।
कांवर यात्रा में मुख्य रुप से भगवान दास काबरा, उदय शर्मा, इन्द्रदेव प्रसाद चौधरी, गोबिंद अग्रवाल, शम्भू अग्रलवाल, मदन सोनी सहित अन्य लोग शामिल रहेंगे।
यह जानकारी शिव मंडल के मीडिया प्रभारी उदय शंकर चौधरी ने मंगलवार को दी।