रांची: रांची की चुटिया पुलिस ने पटेल कपाउंड निवासी अरविंद पटेल के घर से मोबाइल और टैब लेकर फरार छोटी उर्फ ललिता नामक युवती को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से मोबाइल और टैब बरामद किये गये है। वह मूल रूप से बगोदर की रहने वाली है।
उसे आरपीएफ की मदद से रांची स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
अरविंद पटेल ने तीन दिन पहले युवती को काम पर रखा था। युवती सोमवार की देर रात घर से मोबाइल और टैब लेकर फरार हो गयी।
मंगलवार को अरविंद पटेल और परिवार के लोगों ने युवती को घर में नहीं देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड और स्टेशन पर युवती की तलाश शुरू की।
पुलिस ने आरपीएफ से मदद मांगी। आरपीएफ ने युवती काे पकड़ कर चुटिया पुलिस के हवाले कर दिया।