पाकुड़: जिले में आठ नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे 15 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।
यह जानकारी डीसी वरूण रंजन ने मंगलवार को दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में सक्रिय मामलों की संख्या कुल 174 है।
साथ ही बताया कि जिले में जारी मेगा वैक्सिनेशन अभियान के तहत आज कुल पांच हजार 50 लोगों को टीके लगाए गए हैं।
डीसी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों से इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
साथ ही कहा है कि इसका उल्लंघन करते पाए जाने वालों के सख्त कार्रवाई की जाएगी।