रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े सबसे बड़े आरसी-47 ए/ 96 मामले में मंगलवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ बीएन शर्मा की बहस पूरी हो गयी।
उनकी ओर से कुछ दिन पहले आंशिक बहस हुई थी, उसे मंगलवार को पूरा किया गया। सुनवाई सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में हुई।
ऑनलाइन सुनवाई के दौरान सीबीआइ के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह भी शामिल हुए।
अब इस मामले में केवल दो आरोपियों की ओर से बहस शेष हैं, जिसमें पशुपालन विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक केएम प्रसाद और पशु चिकित्सक शैलेंद्र कुमार सिन्हा है।
इन दोनों की बहस पूरी होने के बाद इस मामले में फैसले की तारीख अदालत मुकर्रर कर सकता है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परेशानी सामने आ रही है। आरसी-47 ए/ 96 डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ के अवैध निकासी का मामला है।