धनबाद: खरमास बाद 20 जनवरी से विवाह लग्न शुरू हो रहा है। वर्ष का यह पहला लग्न होगा। पूरे जनवरी और फरवरी में कई लग्न है।
पाबंदियों के कारण बाजार से लेकर बैंड बाजा और बाराती तक मायूस हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने कोरोना के पहले निमंत्रण पत्र बांट दिया।
अब पाबंदी लग जाने से परेशान हैं। गाइडलाइन को लेकर भी लोगों में असमंजस है। इसी सप्ताह सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन जारी की गई।
वैवाहिक समारोह में अधिकतम सौ लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी गई है। इंडोर कार्यक्रम में क्षमता का 50 की ही अनुमति है।
यह गाइडलाइन फिलहाल 31 जनवरी तक लागू है। आगे कोरोना की स्थिति देख राज्य सरकार पुन: गाइडलाइन को संशोधित करेगी।
इधर महीनों से शादी की तैयारी में जुटे लोगों में गाइडलाइन को लेकर उदासी है। कुछ ने शादी टाल दी है तो कुछ मौजूदा गाइड लाइन में ही विवाह की तैयारी में जुटे हैं।
बाजार की बात करें तो कपड़ा व्यवसायी कहते हैं कि खरमास में लोगों ने जमकर खरीदारी की। जब लग्न का समय नजदीक आया तो पाबंदी लग गई।
ऐसे में लोगों में भी असमंजस की स्थिति है। अचानक से बाजार धीमा पड़ गया है। गाइडलाइन का सीधा असर बाजार पर है।