धनबाद: जिले में यहां महिला थाना में शादी करके एक प्रेमी युगल पहुंचा। पीछे से पहुंचे उनके परिजन थाना परिसर में ही भिड़ गए।
दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया। लड़का और लड़की पक्ष एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे थे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा में रहने वाली पूजा और आकाश एक-दूसरे से पांच साल से प्यार करते हैं। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन पूजा के घरवाले शादी के विरुद्ध थे।
दोनों ने चोरी-छिपे पांच जनवरी को मंदिर में शादी रचा ली। शादी पर मुहर लगाने के लिए दोनों मंगलवार को महिला थाना पहुंचे। जानकारी पाकर पूजा के घरवाले भी महिला थाना आ धमके।
उन्होंने आकाश पर पूजा को अगवा कर जबरन शादी रचाने का आरोप लगाया। कहा गया कि आकाश ने घर से 50 हजार रुपए के गहने भी ले लिए।
आकाश ने पुलिस को सफाई देते हुए बताया कि पूजा भी उसे चाहती है। अगवा करने और गहने लेने की बात झूठी है।
कहासुनी के बीच ही आकाश के घरवाले भी थाने पहुंचे। इसके बाद लड़का और लड़की पक्ष में गरमागरम बहस शुरू हो गई।
कोरोना प्रोटोकॉल भूल अन्य फरियादी भी ‘बेगाने की शादी में अब्दुला दीवाना’ की तरह भीड़ का हिस्सा बन गए। भीड़ जमा होते देख पुलिस ने सबको समझा-बुझा कर अलग कराया।
आकाश और पूजा ने पुलिस को बताया कि वे दोनों बालिग हैं। उनकी शादी हो चुकी है। वे लोग साथ रहना चाहते हैं, लेकिन पूजा के घरवाले उन्हें मारने-पीटने के लिए गुंडे भेज रहे हैं।
पुलिस ने लड़की पक्ष को समझा-बुझा कर शांत कराया।