गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र के उदनी पंचायत अंतर्गत स्थित एक गांव निवासी और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा से गांव के छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
सोमवार शाम वारदात को अंजाम दिया गया। बुधवार को पीड़िता ने इस मामले में पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों में से पांच को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जाता है कि पीड़िता की उम्र 16 वर्ष है। बच्ची के माता-पिता तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं। लड़की आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करती थी।
कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद होने पर लड़की अपने बड़े पिता के घर आई हुई थी। सोमवार को वह अपनी एक सहेली और रिश्तेदार के साथ लातेहार जिले में स्थित सुगा बांध देखने गई थी।
रिश्तेदार युवक छात्रा को घर पर पहुंचाकर वापस वापस लौट रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने संबंधित युवक को रास्ते में रोक लिया।
युवक के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल ले लिया। युवक के जाने के कुछ देर बाद लड़की के मोबाइल पर नए नंबर से फोन आया।
इसमें रिश्तेदार ने कहा कि मेरी बाइक रास्ते में खराब हो गई है। लड़की को मदद के लिए जंगल के पास आने को कहा। लड़की जब अपने रिश्तेदार से मिलने गई तो उसे पूरी कहानी पता चली।
लड़की जब वापस घर लौटने लगी तो गांव के युवकों ने उसे घेर लिया। सभी आरोपियों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमक दी।
पीड़िता ने डर के मारे किसी को इस बारे मे नहीं बताया। बुधवार को यह बात खुल गई। लड़की ने अपने एक करीबी को पूरी कहानी बयां की।
बुधवार को सुबह डुमरी थाना को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सिरिल मरांडी के नेतृत्व में डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची।
पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। घटनास्थल की जांच की गई। लड़की के बयान पर पांच युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरा प्रकरण स्पष्ट हो सकेगा।