हजारीबागः बेटी को बोझ समझने वाले लोगों की सोच को हजारीबाग की बेटी तनवी प्रिया ने गलत साबित किया है।
मटवारी रोड निवासी व झामुमो नेता दिलीप वर्मा की बड़ी बेटी तनवी प्रिया को दो करोड़ का आकर्षक पैकेज मिला है। उनका चयन चार महीना पहले ही कैलिफोर्निया स्थित वॉल मार्ट में हुआ था।
अब तनवी प्रिया की उपलब्धि पर न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि सोसायटी के सभी लोग प्राउड फील कर रहे हैं।
40 लाख का पैकेज ठुकराया था
बता दें कि तनवी प्रिया ने हजारीबाग संत जेवियर स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की है। उसके बाद 2013 में वह आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग के लिए चयनित हुई।
बीटेक करने के बाद उनका महेंद्रा कंपनी में 40 लाख के पैकेज पर चयन हुआ था। लेकिन उन्होंने वहां योगदान नहीं दिया।
बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री 2019 में ली। इसके बाद उनका चयन कैलिफोर्निया स्थित वॉल मार्ट में हो गया।
पापा को एसयूवी कार गिफ्ट किया
तनवी प्रिया के पिता दिलीप वर्मा और मां ममता वर्मा अपनी बेटी की उपलब्धि पर काफी खुश हैं। दिलीप वर्मा कहते हैं कि बेटी के कारण 10-10 साल का टूरिस्ट विजा भी उन्हें मिला है।
हाल ही में बेटी ने अपने पिता को एक एसयूवी कार गिफ्ट की है। मात्र 26 वर्ष की तनवी प्रिया घर की लाडली है।
अपनी छोटी बहन और छोटे भाई को भी आगे पढ़ाने में योगदान देती रहती हैं। छोटी बहन एसबीआइ में कार्यरत है, जबकि छोटा भाई संत जेवियर स्कूल का छात्र है।