बीजिंग: ब्रिटेन 12 नवम्बर को एक नया राष्ट्रीय सुरक्षा और निवेश बिल जारी करेगा। इस की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 11 नवम्बर को आशा जताई कि संबंधित देश चीनी उद्यमों के निवेश और व्यापार करने के लिए खुला, न्यायपूर्ण और भेदभाव रहित व्यापारिक माहौल को प्रदान कर सकेगा।
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह बिल विदेशी पूंजी के ब्रिटिश पूंजी का अधिग्रहण करने की शर्त को उन्नत करेगा। साथ ही ब्रिटेन संवेदनशील क्षेत्र में विदेशी निवेश की जांच करने के लिए एक नयी सरकारी संस्था की स्थापना भी करेगा।
इसे लेकर चीनी प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि चीन सरकार चीनी उद्यमों से हमेशा यह मांग करती है कि वे बाजार के सिद्धांत और अंतर्रष्ट्रीय नियमों के मुताबिक कानूनों का पालन करने के आधार पर वैदेशिक आर्थिक सहयोग करें।
लेकिन साथ ही चीन यह भी आशा करता है कि संबंधित देश चीनी उद्यमों के निवेश के लिए न्यायपूर्ण माहौल की तैयारी कर सकेगा।