रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में सबसे पहले उपायुक्त द्वारा प्री, पोस्ट मैट्रिक एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की गयी।
उपायुक्त ने प्री मैट्रिक में शेष 16,248 छात्रों के यथाशीघ्र छात्रवृत्ति भुगतान के निर्देश दिये।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक में कुल सत्यापित एक लाख दो हजार 800 छात्रों में अबतक 45 हजार 428 छात्रों को 41,68,88456 रुपये के छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है।
उपायुक्त ने शेष बचे छात्रों का अविलंब छात्रवृत्ति भुगतान करने को कहा। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदािधकारी ने बताया कि जिला स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सत्यापित 5048 छात्रों में 1165 छात्रों का जिला स्तर पर छात्रवृत्ति स्वीकृत किया गया है।
उपायुक्त द्वारा शेष छात्रों की छात्रवृत्ति अविलंब स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया।बिरसा आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि योजना अंतर्गत सभी योजनाओं को प्रारंभ करें।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की देखरेख में योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। वहीं दूसरी ओर सरना-मसना स्थल निर्माण, धुमकुड़िया निर्माण योजना आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लंबित प्रस्तावों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि घेराबंदी का कार्य फरवरी महीने तक पूरा करें। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं चिकित्सा अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा आवेदन सृजित करने के निर्देश दिये ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके।
छात्रावास के नवीनीकरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि छात्रावास का छत, शौचालय आदि की व्यवस्था बेहतर हो इस दिशा में कार्य करें।
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को मरम्मत कराए जाने वाले सभी छात्रावासों के लिए एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी जीर्णोद्धार एवं मरम्मति कार्य ससमय पूर्ण करें। कियोस्क निर्माण योजना, वैधिक सहायता आदि की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए सुधीर बाड़ा, ज़िला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।